e-Conclave: वित्त वर्ष 2021-22 का बजट कल जारी हो गया है. एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम 'जन मन धन e-Conclave' में FICCI के अध्यक्ष उदय शंकर ने बजट की बारीकियों के बारे में बताया. उदय शंकर ने कहा है कि सरकार ने बजट में अच्छे फैसले लिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन अब इकॉनमी रिवाइज्ड करने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे.


इकॉनमी रिवाइज्ड करने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे- उदय शंकर 


उदय शंकर ने कहा, ''कोरोना की वजह से देश में सरकार को लॉकडाउन का एलान करना पड़ा, जिससे अर्थव्यवस्था को जबरदस्त झटका लगा. जाहिर है इससे कई कंपनियां बंद हो गईं और कई कंपनियों को अपने यहां छटनी करनी पड़ी. बड़ी बात यह है कि इन कंपनियों पर छोटे-छोटे उद्य़ोग निर्भर थे. इससे लोगों की आमदनी पर बुरा असर पड़ा और करोड़ों लोगों की नौकरी चली गईं. इसलिए अब इकॉनमी रिवाइज्ड करने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे.''


कलकैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ने से फायदा मिलेगा- उदय शंकर 


उदय शंकर ने आगे कहा, ''सरकार को अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रोजगार के तरीके तलाशने होंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल बजट में कलकैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने की बात क. कलकैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ने से निवेश को फायदा मिलेगा और रोजगार बढ़ेंगे, जिससे अर्थव्यवस्था की ग्रोथ होगी.'' उन्होंने कहा, ''बजट में सरकार ने पूरा ध्यान अर्थव्यवस्था को सुधारने पर लगाया है. ताकि लोगों की जिंदगी पटरी पर आए. इस बजट से देश के हालात बदलेंगे.''


हर साल सरकार के एजेंडे में होता है निजीकरण- उदय शंकर 


एलआईसी और बैंकिंग में आईपीओ लाने और निजीकरण को लेकर फिक्की अध्यक्ष ने कहा, ''निजीकरण हर साल सरकार के एजेंडे में होता है. अगर पिछली सरकारों में निजीकरण नहीं हुआ है तो वह उन सरकारों की विफलता का नतीजा है. वित्त मंत्री ने अपने बजट मे ंकई खास चीजें कही हैं.'' उन्होंने कहा, ''अगर देश के दो बैंकों का निजीकरण हो जाएगा तो इससे देश के लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बल्कि इससे सरकार के पास पैसे आएंगे.''


हेल्थ सेक्टर को लेकर उदय शंकर ने कहा, ''देश में सरकार के सामने काफी चुनौतियां है. स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए सरकार और कॉरपोरेट दोनों को साथ आना होगा. स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए जो फंड जारी हुआ है, वह सरकार का बहुत बड़ा कदम है.'' चीन को लेकर उदय शंकर ने कहा कि चीन अभी हमसे आगे है, लेकिन भारत चीन से मुकाबला जरूर कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली बॉर्डर पर बाड़ेबंदी को लेकर राहुल-प्रियंका का सवाल- 'प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?'


Jan Man Dhan e-Conclave: अनुराग ठाकुर बोले- जान है तो जहान है वाला बजट, पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करेंगे