नई दिल्‍ली: आसमान से बरस रही आग से दिल्ली वालों को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी झेल रहे दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों के लिए बुधवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली. दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली जिसकी वजह से शहर में चारों ओर धूल की चादर फैल गई.


तेज आंधी के साथ एक और अच्छी खबर दिल्ली वालों के लिए यह है कि स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले कुछ घंटों में बरसात भी हो सकती है. स्‍काईमेट ने कहा है कि आगे तेज बारिश हो सकती है, कुछ इलाकों में तो जबरदस्‍त बारिश की संभावना है.  इस वक्त दिल्‍ली से सटे नोएडा में भी धूल भरी आंधी चल रही है.





बता दें कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सोमवार को अब तक का सर्वाधिक 48 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. दिल्ली वालें हर रोज बढ़ती गर्मी से परेशान हैं. ऐसे में उनके लिए बदला हुआ मौसम राहत की खबर है. हालांकि धूल भरी आंधी के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अस्थायी रूप से विमानों की आवाजाही रोक दी गई थी जो अब चालू कर दी गई है.





यह भी देखें