नई दिल्ली: करगिल युद्ध के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध के दौरान उस क्षेत्र के अपने दौरे और जवानों के साथ बातचीत करने वाली तस्वीरें शुक्रवार को साझा की. उन्होंने टि्वटर पर कहा, ‘‘साल 1999 में करगिल युद्ध के दौरान मुझे करगिल जाने और हमारे बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 1999 में वह जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए काम कर रहे थे.
करगिल दिवसः पीएम मोदी ने युद्ध के दौरान करगिल दौरे की तस्वीरें साझा कीं
एजेंसी | 26 Jul 2019 12:43 PM (IST)