शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसके बारे में अवगत करा दिया गया है और केंद्र सरकार ने कहा है कि जितनी भी सहायता हिमाचल प्रदेश को केंद्र से चाहिए वह भेजने के लिए तैयार है. ठाकुर ने कहा कि रोहतांग दर्रे के आसपास कई सौ लोग फंसे हुए हैं जिसमें छात्र और जो ट्रैकिंग पर गए लोग भी हैं.

सीएम ने कहा कि आर्मी से हेलीकॉप्टर बुला लिए गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हो गया है. उन्होंने रोहतांग दर्रे के पास एक व्यक्ति की मौत की भी पुष्टि की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद ने भी बारिश से प्रभावित लोगों के लिए ट्विटर पर लिखा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और उत्तरी भारत के अन्य भागों में भारी वर्षा से प्रभावित परिवारों, विशेषकर बच्चों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. मुझे विश्वास है कि स्थानीय प्रशासन और जागरूक समाज मिलकर प्रभावित लोगों की मदद कर रहें होंगे.

45 आईआईटी छात्रों समेत 300 लोग सुरक्षित: अधिकारी लाहौल-स्पीति जिले के विभिन्न हिस्सों में फंसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के 45 छात्रों समेत लगभग 300 लोग सुरक्षित हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. केलांग के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अमर नेगी ने बताया कि बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा और क्षेत्र की भीतरी सड़कें बंद हो गईं जिससे ट्रेकिंग अभियान पर आये छात्रों समेत 300 लोग फंस गये.

नेगी ने बताया कि फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार से भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के दो हेलीकॉप्टरों की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि खराब मौसम और बर्फबारी के कारण फंसे 45 छात्रों समेत सभी लोग सुरक्षित हैं. जिला प्रशासन ने फंसे हुए लोगों को आश्रय और भोजन उपलब्ध कराया है.

उत्तर भारत में बारिश का कहर, हिमाचल में ठंड बढ़ी, पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद, तस्वीरों में देखें- तबाही का मंजर

अधिकारी ने यह भी बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हाल में हुई बर्फबारी के कारण उपजी स्थिति का जायजा लेने के लिए दिन में लाहौल-स्पीति जिले का दौरा करेंगे. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्थिति के बारे में प्रारंभिक सूचना हासिल करने के लिए ठाकुर कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला समेत राज्य के बारिश प्रभावित कई क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं.

नेगी ने बताया कि लाहौल और स्पीति जिले में सोमवार तक लगभग चार फुट तक बर्फबारी हुई जिसके कारण रोहतांग दर्रा और कई आतंरिक सड़कें बंद हो गईं.

यहां देखें वीडियो