नई दिल्ली: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों ने साफ कर दिया है कि वो तब तक आंदोलन को जारी रखेंगे जब तक सरकार कानून को वापस नहीं लेती. वहीं किसान आंदोलन के चलते दिल्ली-नोएडा के कुछ बॉर्डर को बंद कर दिया गया है तो कुछ चल रहे हैं.

हरियाणा के लिए खुले होंगे ये बॉर्डर

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसके मुताबिक टिकरी, झड़ौदा बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. वहीं बदुसराय बॉर्डर केवल दो पहिया वाहन के लिए खुला है. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उन बॉर्डर की जानकारी दी जो इस वक्त हरयाणा के लिए खुले है. वो बोर्डर है ढांसा, दौरालाकापसहेड़ा, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन, पालन विहार और धुंधेरा.

सरकार-किसानों के बीच बातचीत

आपको बता दें, किसान पिछले 8 दिन से लगातार कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार इस कानून को खत्म करें. वहीं सरकार लगातार उन्हें ये बता रही हैं कि इस कानून से उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. लेकिन इसके बावजूद सुलह नहीं हो सका है. वहीं, आज किसानों और सरकार के बीच मामले को लेकर बातचीत होने जा रही हैं. क्या सरकार इस किसानों की बात मान इस कानून को खत्म कर देगी? क्या किसान सरकार की बातों को समझ आंदोलन को खत्म करेंगे? क्या होगा फैसला? इस बार कुछ नतीजा निकल सकेगा कि नहीं इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है.

यह भी पढ़ें

बॉलीवुड ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB के दो अधिकारी हुए सस्पेंड, संदेहास्पद भूमिका के चलते की गई कार्रवाई

Rajinikanth's Political Entry: रजनीकांत 31 दिसंबर को करेंगे अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान, जनवरी में होगी लॉन्चिंग