नई दिल्ली:  दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने 1,000 लो फ्लोर एयर कंडीशंड बसों को खरीदने की मंगलवार को मंजूरी दी. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि प्रस्ताव को मंजूरी के लिए जल्द मंत्रिमंडल में पेश किया जाएगा. जिसकी अध्यक्षता अरविंद केजरीवाल करेंगे. गहलोत ने ट्वीट कर कहा,‘डीटीसी बोर्ड ने 1,000 लो फ्लोर एसी बसों की खरीद को मंजूरी दे दी है. अब मंत्रिमंडल से मंजूरी मांगी जाएगी.’

मौजूदा समय में क्लस्टर योजना के तहत दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मोडल ट्रांजिट सिस्टम द्वारा 1,648 बसें चलाई जा रही हैं. अन्य 3,900 लो फ्लोर बसें डीटीसी द्वारा चलाई जा रही हैं. एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली में परिवहन की जरुरतों को पूरा करने के लिए 10,000 से 15,000 बसों की आवश्यकता है. दिल्ली सरकार राज्य में ईबसों के संचालन की तैयारी में है.

कुछ दिनों पहले दिल्ली सरकार ने कॉमन मोबिलिटी कार्ड का तौहफा दिल्लीवासियों को दिया था. इस कार्ड के तहत एक ही कार्ड से दिल्ली की 5500 से अधिक बसों में यात्री यात्रा कर सकेंगे. यह कार्ड दिल्ली मेट्रो, कलस्टर बसों और डीटीसी में लागू होगा. शुरुआत में डीएमआरसी ने इस कार्ड को 250बसों के लिए उपलब्ध कराया था. अब यह दिल्ली की सारी बसों के लिए उपयोग किया जा सकता है. इस कार्ड से दिल्ली मेट्रो के 13 स्टेशनों पर पार्किंग का भुगतान किया जा सकता है.