नई दिल्ली: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) के बस में एक युवती के साथ टिक टॉक वीडियो बनाना बस के ड्राइवर, कंडक्टर और बस में सुरक्षा के लिए तैनात मार्शल को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद डीटीसी ने कार्रवाई करते हुए बस के ड्राइवर वीरपाल को ससपेंड कर दिया है. जबकि बस के कंडक्टर गगनदीप जो कि कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता है, उससे जवाब मांगा गया है. साथ ही बस में तैनात मार्शल को सिविल डिफेंस ऑफिस भेज दिया गया है.

सपना चौधरी के गाने पर कर रहे थे डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पांच वीडियो में एक युवती कभी डीटीसी बस के अंदर तो कभी बाहर ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल के साथ डांस करती नज़र आ रही है. वीडियो को शूट करने के बाद टिक टॉक एप पर अपलोड कर दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक इस वीडियो को दिल्ली के जनकपुरी इलाके में 12 जुलाई को शूट किया गया था. सूत्रों का कहना है की इस तरीके से सरकारी बस का इस्तेमाल करना नियमो के खिलाफ है.

लगातार विवादों में चल रहा है टिक टॉक एप टिक टॉक एप दुनियाभर में काफी मशहूर है. इन दिनों भारत में भी इसका क्रेज़ देखा जा रहा है. लोग अलग अलग तरह के वीडियो बनाकर उसपर अपलोड करते है. लेकिन कुछ समय से ये एप विवादों में भी रहा है. क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल हो रहा है. लोग भड़काऊ वीडियो बनाकर भी इस पर अपलोड करते हैं. जिससे देश में माहौल खराब होने की भी आशंका रहती है.