Corona Vaccine Dry Run LIVE Updates: देश में कोरोना का दूसरा ड्राइ रन जारी, हर्षवर्धन बोले- जल्द मिलेगी देशवासियों को वैक्सीन

Dry Run of COVID-19 Vaccine in India LIVE Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रत्येक जिला 2 जनवरी को हुए ड्राई रन की तरह ही तीन तरह के सत्र स्थलों की पहचान करेगा जिनमें एक सार्वजनिक जनस्वास्थ्य प्रतिष्ठान (जिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज), निजी स्वास्थ्य प्रतिष्ठान और ग्रामीण या नगरीय पहुंच स्थल शामिल होंगे. इसे पहले 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों में ड्राई रन हुआ था. पल पल क अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 08 Jan 2021 01:59 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में आज कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के...More

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. हर्षवर्धन ने कहा कि 'अगले कुछ दिनों' में 'हमारे देशवासियों' के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि टीकाकरण कार्यक्रम की सभी जानकारी राष्ट्रीय स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी. चेन्नई के अस्पताल में वैक्सीन ड्राइ रन का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी और उसके बाद दूसरे फ्रंट लाइन वरकर्स को लगेगी.