Drugs Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के निकाहनामे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. एनसीपी नेता नवाब मलिक के बाद अब समीर वानखेड़े का निकाह कराने वाले काज़ी ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि वह निकाह के वक्त मुसलमान थे. काज़ी के इन दावों पर अब समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा है कि मैंने कभी नहीं कहा कि निकाहनामा गलत है. शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी. इससे पहले आज एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने ट्विटर पर समीर वानखेड़े के निकाह की तस्वीर और फार्म शेयर किया था.
नवाब मलिक बेकवास बातें लिखते रहते हैं- क्रांति
समीर पर लग रहे आरोपों को लेकर क्रांति वानखेड़े ने कहा, ‘’मैने कभी नहीं कहा कि समीर वानखेड़े का निकाहनामा गलत है. वह शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी. मैं मौलाना साहब से कहना चाहती हूं कि निकाह के लिए एक लीगल सर्टिफिकेट की जरूरत होती है और समीर ने खुद को लीगली कन्वर्ट नहीं किया है.’’ उन्होंने कहा कि नवाब मलिक बेकवास बातें लिखते रहते हैं.
क्रांति वानखेड़े ने आगे कहा, ‘’मुझे लगता है कि समीर को अब सीरियसली नहीं लिया जाएगा, क्योंकि ये सोची समझी साजिश है. बहुत लोग चाहते हैं कि समीर कुर्सी से हट जाएं.’’ उन्होंने कहा, ‘’बहुत से ड्रग माफिया इस केस में संलिप्त हैं. इसलिए वो चाहते हैं कि समीर इस पद से हट जाएं. अगर वो पद से हट भी गए तो कोई बड़ी बात नहीं है. नवाब मालिक जिस तरह से महिलाओं की निजता पर अटैक कर रहे हैं, वो ऐसा नहीं कर सकते.’’
अगर वह हिंदू होते तो ये निकाह ही नहीं होता- काज़ी
निकाह कराने वाले मौलाना मुजम्मिल अहमद ने कहा, ‘’मैं ही निकाह पढ़ाने गया था, अगर वह हिंदू होते तो ये निकाह ही नहीं होता. ये निकाह खुशी के साथ हुआ था और उस वक्त सभी लोग मुस्लमान थे. काज़ी ने दवा किया, ‘’समीर वानखेड़े झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने निकाह करने के बाद हास्ताक्षर भी किए थे. निकाह के रजिस्ट्रेशन फार्म पर गवाहों के नाम भी लिखे गए थे.’’
क्या है मामला?
दरअसल आज नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को लेकर नए ट्वीट किए हैं. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा पेश किया है. मलिक ने दावा किया है कि 'निकाहनामे' में समीर का नाम 'समीर दाऊद वानखेडे' लिखा है. नवाब मलिक ने दावा किया है, ''साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था. यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था.'' अगर ये दावे सच साबित होते हैं तो समीर वानखेडे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.