Coronavirus Vaccine News: देश में 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए पहली कोरोना वैक्सीन को मंज़ूरी मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) कोवैक्सीन (Covaxin) को 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है. 

भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का बच्चों में फेज 2 और 3 का ट्रायल हुआ था और सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने इसे बच्चों को देने की सिफारिश की थी. वैक्सीन ट्रायल को तीन आयु वर्ग में बांटा गया था 2 से 6 साल, 6 से 12 साल और 12 से 18 साल. बता दें कि कोवैक्सीन पहले से टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल है और 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जा रही है.

कब से शुरू होगा वैक्सीनेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच शनिवा रात को देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि अगले साल 3 जनवरी से देश में 15 साल से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने इस पर कहा कि ये समय सचेत रहने का भी है. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में ओमिक्रो का संक्रमण बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि इस समय पैनिक न करें. सावधान रहें, शतर्क रहें. 

पीएम मोदी ने आज किए ये बड़े एलान

15 से 18 साल की आयु के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा. 3 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी.

फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 10 जनवरी 2022 से प्रीक्वेशन डोज (बूस्टर डोज) की शुरुआत होगी.

60 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारियों वाले लोगों के लिए भी प्रीक्वेशन डोज (बूस्टर डोज) की शुरुआत होगी.