चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में काले धन को लेकर बड़ा छापा मारा गया है. यहा दो अलग-अलग जगहों से करीब तीन करोड़ का कैश और 6 किलो का सोना मिला है.

एयरपोर्ट पर मिली 1.34 करोड़ की नई करेंसी

चेन्नई एयरपोर्ट पर 1.34 करोड़ की नई करेंसी के साथ पांच लोग पकड़े गए हैं. अभी ये पूछताछ चल रही है कि ये पैसा किसका है और कहां ले जाया जा रहा था.

 

आईएएस के घर छापे में कैश और सोना बरामद

वहीं एक आईएएस के घर छापे में डेढ़ करोड़ कैश और छह किलो सोना बरामद किया गया है. ये छापा तमिलनाडु वेयर हाउसिंग के एमडी टी के नागराजन के यहां मारा गया है.

 तमिलनाडु के चेन्नई में 30 लाख की नई करेंसी जब्त

बता दें कि तमिलनाडु में पिछले कई दिनों से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. कल आयकर की टीम ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के कई ठिकानों पर छापीमारी की थी. आयकर विभाग ने उनके अन्ना नगर के घर पर छापा मारा और 30 लाख रुपये की नई करेंसी के साथ पांच किलो सोना बरामद किया. कोलाकाता के मशहूर कारोबारी पारसमल लोढ़ा गिरफ्तार वहीं, प्रवर्तन निदेशालय को बड़ी कामयाबी मिली है. ईडी ने कोलाकाता के मशहूर कारोबारी पारसमल लोढ़ा को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि पारसमल लोढ़ा ही वो आदमी है जो राजशेखर रेड्डी और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के पुराने नोट को बदलने का काम करता था. आपको याद दिला दें कि कारोबारी राजशेखर रेड्डी के यहां से एक सौ छह करोड़ कैश और एक सौ सताइस किलो सोना मिला था. वहीं दिल्ली के वकील रोहित टंडन के यहां से साढ़े तेरह करोड़ रुपये कैश मिले थे. यह भी पढ़ें काले धन की धरपकड़ जारी, पिछले 48 घंटों में दो करोड़ से ज्यादा काला कैश बरामद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पकड़े गए 31 लाख रुपए के पुराने नोट नोटबंदी: गाजियाबाद में बैंक के अंदर युवक की पिटाई, मथुरा के बैंक में तोड़फोड़ चंदे का खेल: चुनाव नहीं लड़ने वाली करीब 200 पार्टियों की मान्यता खतरे में! नोटबंदी के बाद 'ना'पाक पैंतरा, तस्करों के जरिए भेज रहा जाली नोट !