Draupadi Murmu MP Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय दौरे पर बुधवार (26 फरवरी, 2025) बागेश्वर धाम पहुंची. वे बागेश्वर आश्रम में पूजा अर्चना करने के साथ-साथ 251 नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगी. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उनकी अगवानी की.
बागेश्वर धाम आश्रम के पिता ईश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 251 जोड़ों का विवाह कराया है. इन नव विवाहित जोड़ों का आशीर्वाद देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को छतरपुर पहुंची. उनका खजुराहो एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अगवानी करते हुए अभिनंदन किया. बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं. उनके बाद अब एक दिन का राष्ट्रपति का दौरा है.
राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 2000 पुलिसकर्मी तैनात
छतरपुर के कलेक्टर पार्थ जैसवाल के मुताबिक, राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए 2000 पुलिसकर्मी और अधिकारियों को तैनात किया गया है. छतरपुर में लगातार सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान भी पुलिस द्वारा चलाया गया है. इसका अलावा प्रशासन की ओर से आवश्यक इंतजाम किए गए हैं.
बागेश्वर धाम आश्रम में वीआईपी का दौरा
बागेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर्ची निकालकर लोगों की समस्या हल करने का दावा करते हैं. उनके सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैन फॉलोअर्स है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने के कारण आश्रम देश भर में सुर्खियों में आ गया है. इसके बाद अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी वहां पहुंच चुकी है. यहां पर लगातार वीआईपी मूवमेंट होने की वजह से आसपास के जिलों से भी आवश्यक इंतजाम के लिए मदद मांगी जा रही है.
यह भी पढ़ें- फॉरेन करेंसी को लेकर बड़ा गेम! स्मगलर्स ने स्टूडेंस को बनाया हथियार, जानें कैसे हो रहा ये