नई दिल्ली: देश के कई बैंको का करीब नौ हजार करोड लेकर फरार उद्योगपति विजय माल्या को खुद की तुलना कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से करना महंगा पड़ गया है. इसके जवाब में रॉबर्ट वाड्रा ने विजय माल्या को जमकर लताड़ लगाई है.

दरअसल ब्रिटेन में मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई के दौरान विजय माल्या ने कहा था कि वो सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र की तरह राजनीति से पीड़ित हैं.

माल्या के इस बयान से भड़के रॉबर्ट वाड्रा ने ट्विटर पर जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने लिखा, ''एक बार मैं फिर खबरों में हूं, जहां कोई मेरे नाम को बैशाखी की तरह इस्तेमाल कर रहा है."

  उन्होंने आगे लिखा, "मैं मिस्टर माल्या को याद दिलाना चाहता हूं कि हां मैं राजनीति से पीड़ित हूं लेकिन मैंने कभी अपनी पोजीशन का गलत इस्तेमाल नहीं किया. मुझे अपने देश के कानून पर पूरा भरोसा है. मैं कभी किसी के रुपये लेकर नहीं भागा. माल्या को मेरी सलाह है कि कृपया भारत वापस आइए सभी का सामना कीजिए. लोगों के पैसे वापस कीजिए. मेरे नाम का इस्तेमाल करना बंद कीजिए. मैं आपसे किसी भी तरह जुड़ना नहीं चाहता.''