नई दिल्ली: सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने घरेलू उड़ानों को संख्या के लिहाज़ से 80% क्षमता तक उड़ान भरने की इजाज़त दे दी है. यानी अब सभी एयर लाइंस कोविड संकट से पहले की अपनी सामान्य क्षमता के 80% संख्या तक विमान उड़ा सकेंगे. अभी एयर लाइंस अपनी क्षमता की अपेक्षा सिर्फ़ 70% जहाजउड़ा पा रहे थे.

सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि लॉक डाउन के बाद 25 मई को एयर लाइंस को महज़ 20% उड़ान की इजाज़त दी गई थी. तब सभी एयरलाइंस को मिला कर कुल 30 हज़ार यात्री यात्रा कर रहे थे. जबकि 30 नवम्बर को ये आंकड़ा 2.52 लाख था.

एयरपोर्ट पर उपलब्ध यात्री सुविधाएं

1. अब चेक इन बैग के साथ हैंड बैग भी ले जा सकते हैं लेकिन चेक इन बैग 15 किलोग्राम से ज़्यादा न हो. और हैंड बैग 7 किलो से ज़्यादा न हो. चेक इन बैग अधिक भारी होने पर एयरलाईन सख़्ती के साथ एक्स्ट्रा चार्ज कर रही हैं.

2. खाने की चीजें अब यात्रा के दौरान ख़रीदी जा सकती हैं.

घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए दिल्ली एयर पोर्ट पर एंट्री गेट और चेक इन रो फ़िक्स हैं

घरेलू उड़ान के यात्रियों के लिए दिल्ली एयर पोर्ट के टर्मिनल-3 पर एंट्री गेट और चेक इन रो पहले से ही निर्धारित कर दी गई है. हर एयर लाइन का अलग एंट्री गेट होगा, यहां जानिए आपका गेट कौन सा होगा -

विस्तारा फ्लाइट के लिए

एंट्री गेट नंबर 1 और 2 होगा. चेक-इन रो A होगा.

स्पाइसजेट फ्लाइट के लिए

एंट्री गेट नंबर 1 और 2 होगा. चेक इन रो B होगा.

एयर एशिया के लिए

एंट्री गेट नंबर 3 और 4 होगा. चेक इन रो D होगा.

एयर इंडिया फ्लाइट के लिए

एंट्री गेट नंबर 3 और 4 होगा. चेक-इन रो E-F होगा.

गो एयर के लिए

एंट्री गेट नंबर 5 और 6 होगा. चेक इन रो G होगा

इंडिगो के लिए

एंट्री गेट नंबर 5 और 6 होगा. चेक इन रो J होगा

ट्रू जेट और एलाएंस एयर लिए

एंट्री गेट नंबर 5 और 6 होगा. चेक इन रो C और H होगा