नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो को दिल्ली का लाइफ लाइन भी कहा जाता है. कोरोना काल से पहले रोजाना लाखों यात्री दिल्ली मेट्रो से सफर करते थे. लेकिन कोरोना की नई गाइडलाइन्स की वजह से अब दिल्ली के मेट्रो स्टोशनों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. जिसके लिए अब DMRC अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उन स्टेशनों के बारे में जानकारी देगा जहां पीक आवर्स के दौरान औसत वेटिंग समय 20 मिनट से ऊपर है.

दरअसल कोरोना का असर एक बार फिर राजधानी दिल्ली में काफी तेजी से फैल रहा है. जिसे रोकने और मेट्रो स्टेशन पर भीड़ को काबू करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) अपने स्टेशनों पर आज से यात्रियों को अपने कुछ सबसे व्यस्त स्टेशनों पर औसत वेटिंग समय के बारे में जानकारी देगा.

वास्तविक समय की जानकारी देने के लिए चांदनी चौक, चावड़ी बाज़ार, पटेल चौक, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, हुडा सिटी सेंटर, लाल किला, बाराखंभा रोड, जेएलएन स्टेडियम और साकेत मेट्रो स्टेशनों को चुना गया है. वहीं दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि 169 दिनों के अंतराल के बाद सितंबर में परिचालन फिर से शुरू होने के बाद इन स्टेशनों को पीक आवर्स के दौरान देखी गई भीड़ के आधार पर चुना गया है.

डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, “इन स्टेशनों पर तैनात परिचालन कर्मचारी पीक ऑवर्स के दौरान इन स्टेशनों पर भीड़ की लगातार निगरानी करेंगे और प्रतीक्षा समय का आकलन करेंगे. डीएमआरसी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल/पेज के माध्यम से 20 मिनट पहले यात्रियों को इसकी सूचना दी जाएगी. भीड़ के ज्यादा होने की स्थिती में वेटिंग समय को संशोधित भी किया जाएगा."

इसे भी पढ़ेंः Coronavirus Updates: दुनिया में पिछले 24 घंटों में सामने आए सवा 6 लाख नए केस, अबतक 13 लाख लोग मरे

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के डेढ़ लाख मामले, 1600 लोगों की हुई मौत