नई दिल्ली: देशभर में कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा है. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अहम फैसले लिये जा रहे है. कोरोना से हड़कंप को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी के मुताबिक मेट्रो में यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठने का नियम आज से लागू कर दिया गया है.
इसके साथ ही कहा गया है कि यात्री मेट्रो का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ जरूरी होने पर ही करें और सोशल डिस्टेंसिंग को बरकार रखें. मेट्रो में या स्टेशन पर यात्रा करते समय एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाये रखने की बात भी एडवाइजरी में की गई है. देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. अब तर 195 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों या समान लक्षण वाले यात्रियों को किसी भी मोड से यात्रा ना करने की सलाह दी जाती है. डीएमआरसी ने कहा कि वैश्विक संकट से निपटने के लिए हम सभी को सावधानी बरततें हुए इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सहयोग करना चाहिए.
कोरोना वायरस का बढ़ता कहर, अब देश में संक्रमित लोगों की सख्या 195 हुई, 4 मरे
Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जारी, पीएम मोदी भी मौजूद