बिहार में ठंड का कहर जारी, पटना में पांच जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी
प्रकाश कुमार, एबीपी न्यूज़ | 02 Jan 2020 01:43 PM (IST)
पिछले 27 दिसंबर को डीएम ने 2 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे वहीं अब बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.
फाइल फोटो
पटना: उत्तर भारत में सर्दी के तेवर और भी तीखे होते नजर आ रहे हैं और उत्तर भारत के कई राज्य सर्द हवाओं की चपेट में हैं. राजधानी पटना समेत बिहार के कई इलाकों में पिछले एक हफ्ते से शीतलहर चल रही है. जिससे लोगों का जन-जीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है. मौसम को देखते हुए पटना जिला अधिकारी ने 5 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले 27 दिसंबर को जिला अधिकारी की तरफ से आदेश जारी किया गया था, जिसमें पटना के सभी स्कूलों के ठंड की वजह से 2 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए थे. ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर डीएम कुमार रवि ने पत्र लिखकर कहा है, "बढ़ती हुई ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. लिहाजा जिले के सभी नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा. गौरतलब है कि पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण 29 ट्रेनों की आवाजाही में दो से नौ घंटे का विलंब हुआ. वहीं मध्यप्रदेश ठंड से दो लोगों की मौत हो गई. एमपी के शिवपुरी और हरदा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है.