DK Shivakumar On Saffronisation Of Police Dept: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने मंगलवार (23 मई) को शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग के "भगवाकरण" की अनुमति नहीं देने का जिक्र किया. 


डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में बीजेपी शासन के दौरान हुई कुछ घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार पुलिस विभाग के "भगवाकरण" की अनुमति नहीं देगी. डीके शिवकुमार बोले, “क्या आप पुलिस विभाग का भगवाकरण करने जा रहे हैं? हमारी सरकार में इसकी इजाजत नहीं है. मैं जानता हूं कि मंगलौर, बीजापुर, बागलकोट में भगवा वस्त्र पहनकर आपने किस तरह विभाग का अपमान किया. अगर आपके मन में देश के लिए सम्मान है तो आपको राष्ट्रीय ध्वज के साथ काम करना चाहिए."


डिप्टी सीएम ने फिर दौहराया...


कांग्रेस नेता ने दोहराते हुए कहा, "हम अपनी सरकार में पुलिस विभाग का भगवाकरण नहीं होने देंगे."


पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले का डिप्टी सीएम ने किया जिक्र


डिप्टी सीएम ने बैठक के दौरान पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) भर्ती घोटाले का जिक्र करते हुए एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी की संलिप्तता के बारे में बात करते हुए कहा ये दर्शाता है कि "विभाग कितना खराब है." पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) भर्ती घोटाले को उजागर करने वाले प्रियांक खरगे को 'परेशान' करने का भी डीके शिवकुमार ने पुलिस पर आरोप लगाया.


मोरल पुलिसिंग को लेकर सीएम सिद्धारमैया ने...


शिवकुमार ने कहा, “कर्नाटक पुलिस विभाग की पूरे देश में अच्छी छवि रही है. आपने उस सम्मान, प्रतिष्ठा को बर्बाद कर दिया है. जहां देखें वहां भ्रष्टाचार दिखता है." इसी बैठक में सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को मोरल पुलिसिंग को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए. 


यह भी पढ़ें.


Wrestlers Protest: BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विवादित बयान, विनेश फोगाट को बताया मंथरा, डोनाल्ड ट्रंप का भी लिया नाम