नई दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के एलान के करीब चार महीने बाद डीके शिवकुमार ने 'प्रतिज्ञा दिवस' के नाम से मेगा कार्यक्रम आयोजित कर औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिट्ठी लिखकर तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने समारोह के दौरान फोन कर डीके शिवकुमार को शुभकामनाएं दी. डीके शिवकुमार ने कहा कि वह सबको एकजुट रख कर काम करेंगे और कर्नाटक कांग्रेस को मास आधारित पार्टी से कैडर आधारित पार्टी बनाएंगे.

डीके का मेगा शपथ ग्रहण इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि बेंगलुरु के कर्नाटक कांग्रेस दफ्तर में किए गए कार्यक्रम को तकनीक के सहारे इस कार्यक्रम को राज्यभर में 7,800 जगहों पर दिखाए जाने की व्यवस्था की गई. कर्नाटक कांग्रेस के मुताबिक सीधा प्रसारण, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और सोशल मीडिया के जरिए कुल मिलाकर करीब 25 लाख पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक इस कार्यक्रम के गवाह बने.

डीके शिवकुमार के साथ प्रदेश के लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत बनाने और मिल कर काम करने की प्रतिज्ञा ली. डीके शिवकुमार ने कहा, कि वह कार्यकर्ताओं को तरजीह देंगे और प्रदेश में मास आधारित संगठन को कैडर आधारित बनाएंगे.

कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने डीके शिवकुमार को शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया तो डीके ने फोन लाउडस्पीकर पर लगा कर माइक के सामने बात की ताकि सबलोग बातचीत सुन सकें. राहुल ने कहा "मुझे उम्मीद है कि कोरोना और आर्थिक संकट के माहौल में डीके शिवकुमार कमजोर तबके के कल्याण के लिए काम जारी रखेंगे. सबको पार्टी की कामयाबी के लिए कोशिश करनी चाहिए. मुझे विश्वास है कि डीके शिवकुमार सबको साथ लेकर चलेंगे."

वहीं, प्रियंका गांधी ने डीके शिवकुमार की तारीफ करते हुए उन्हें रोलमॉडल बताया. प्रियंका ने कहा, "हम सबने डीके शिवकुमार के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर व्यापक राजनीतिक साजिश को देखा है. लेकिन उन्होंने बहादुरी से इसका मुकाबला किया और कठिन परिस्थितियों में पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दिखाई. यह बात कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं के लिए रोलमॉडल की तरह है." कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिट्ठी लिखकर कर इतने बड़े पैमाने पर हो रहे शपथ ग्रहण समारोह की तारीफ की.

जानकार बताते हैं कि निकट भविष्य में किसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने के लिए इस पैमाने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन डीके शिवकुमार ने शक्ति प्रदर्शन के लिए किया था. कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के फोन ने उनके कद को काफी बड़ा बना दिया.

कर्नाटक के प्रभावशाली वोक्कालिगा समुदाय से आने वाले डीके शिवकुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का एलान 11 मार्च को किया गया. उनके साथ तीन कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद शिवकुमार प्रदेश भर की यात्रा पर निकलने की तैयारी कर रहे हैं. उनके सामने येदुरप्पा सरकार के खिलाफ लड़ाई के साथ ही अपने समुदाय के वोटरों को कांग्रेस में जोड़ने की चुनौती है. साथ ही उन्हें सिद्धारमैया, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे बड़े नेताओं को भी संतुष्ट रखना होगा.

पी चिदंबरम के सांसद बेटे ने कहा- प्रियंका गांधी को यूपी में सीएम का चेहरा बनाए पार्टी