नई दिल्ली: तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को बाहर लाया गया है. गुरुवार की शाम शिवकुमार की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डीके शिवकुमार को तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में रखा गया है.
कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था और तब से वह हिरासत में हैं. केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार के अलावा नई दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के कर्मचारी हनुमंथैया और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.
कथित टैक्स चोरी और हवाला सौदों के लिए बेंगलुरू की एक कोर्ट के समक्ष शिवकुमार और अन्य के खिलाफ दायर इनकम टैक्स विभाग की चार्जशीट के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. शिवकुमार को ईडी की नौ दिन की हिरासत समाप्त होने के बाद आज यानि शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
कुमारस्वामी का विवादित बयान, कहा- ISRO में मोदी की मौजूदगी विक्रम के लिए 'अशुभ' साबित हुई होगी
दिल्ली: आज से 13 टोल प्लाजा पर होगा कैशलेस पेमेंट, उल्लंघन करने वालों पर दोगुना जुर्माना लगेगा