नई दिल्लीः आज गुरुग्राम में जुमे की नमाज को लेकर बड़ा विवाद हुआ. नमाजियों को खुले में नमाज पढ़ने से रोका गया. हिंदू संगठन खुले में नमाज के विरोध में अभियान चला रहे हैं वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कहा कि बिना इजाजत किसी भी धार्मिक आयोजन की इजाजत नहीं देंगे. दावा है कि गुरुग्राम के तीन चार इलाकों में विरोध के चलते खुले में नमाज नहीं हो पायी.

ये पूरा विवाद गुरुग्राम सेक्टर 53 में एक मैदान में नमाज के विरोध के बाद शुरू हुआ जिसमें कुछ युवकों ने नमाज के लिए इकट्ठा हुए लोगों को हटा दिया था. इसके बाद पुलिस ने नमाज रोकने के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जिसका हिन्दू संगठनों ने विरोध किया. इसके बाद पुलिस के पहरे में वहां खुले में नमाज हुई. हालांकि आज जुमा था और कहा जा रहा है कि वहां नमाज नहीं होने दी गयी.

हिन्दू संगठनों का दावा है कि पुलिस की मध्यस्थता से समझौता हुआ है. जिसमें मुस्लिम समुदाय मस्जिद में ही नमाज पढ़ने को तैयार है पर मुस्लिम समुदाय का दावा है कि नमाज नहीं पढ़ने दी गयी औऱ प्रशासन मदद नहीं कर रहा है.