राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोमवार (15 सितंबर, 2025) को नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर 28 कंटेनरों को जब्त किया है. इन सभी जब्त कंटेनरों में पाकिस्तानी मूल के कॉस्मेटिक्स और सूखी खजूर रखी गई थी. इनकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पिछले दिनों भारतीय बाजारों के दुकानों में और ऑनलाइन तरीके से पाकिस्तान में बने प्रोडक्ट बिकने पर सवाल उठे थे.

Continues below advertisement

DRI के अधिकारियों के मुताबिक, तीन भारतीय आयातकों ने सरकार की ओर से पाकिस्तानी मूल के सामानों पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए इन खेपों की खरीद की थी. दुबई स्थित एक भारतीय नागरिक ने कमीशन के आधार पर पाकिस्तान से सूखी खजूर के ट्रांस-शिपमेंट की व्यवस्था की. उसने नकली इनवॉइस जारी कर समुद्री परिवहन का ट्रेल छुपाने के लिए अपनी ही फर्मों का इस्तेमाल किया. ये 28 कंटेनर दुबई के जाबेल अली बंदरगाह से यूएई मूल का बताकर भेजे गए थे.

ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट के जरिए DRI ने की कार्रवाई

Continues below advertisement

‘ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट’ के तहत देश की सबसे बड़ी एंटी-स्मगलिंग एजेंसी ने 28 कंटेनरों में भरे 800 टन कॉस्मेटिक्स और सूखी खजूर जब्त की. ये सामान पाकिस्तान से, भारत और यूएई के नागरिकों के बीच एक जटिल लेन-देन के जरिए भेजा गया था, ताकि असली स्रोत को छुपाया जा सके.

DRI के अधिकारियों ने कहा कि भारत से पाकिस्तान तक पैसों का लेन-देन भी इसी नेटवर्क के जरिए हुआ. सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा, कॉस्मेटिक्स की तस्करी में मदद करने वाले कस्टम ब्रोकर को भी झूठा ‘कंट्री ऑफ ओरिजिन’ घोषित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

BJP नेता केंद्रीय एजेंसियों से की थी शिकायत

भाजपा नेता नीलोत्पल मृणाल ने भारत सरकार की अलग-अलग एजेंसियों से पाकिस्तानी प्रोडक्ट बिकने की शिकायत की थी. जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि आज भी पाकिस्तानी प्रोडक्ट नाम बदलकर बिना शुल्क दिए और नियमों का पालन किए बिना भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान से व्यापार किया बंद

22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने 2 मई, 2025 से पाकिस्तानी मूल के सामानों के सीधे या परोक्ष आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद DRI ने इस प्रतिबंध का उल्लंघन कर आयात किए जा रहे माल पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई शुरू की.

यह भी पढ़ेंः वाल्मीकि कॉर्पोरेशन घोटालाः CBI ने 16 जगहों पर मारा छापा, निजी खातों में ट्रांसफर हुए करोड़ों के सरकारी फंड