Rana Sanga Contoversy: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर देश में राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच बुधवार (26 मार्च 2025) को रामजी लाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव हुआ, जिसे समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

यूपी में रोज बम फट रहे- डिंपल यादव

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "अगर हम उत्तर प्रदेश की स्थिति देखें, जहां सड़कों पर बम फट रहे हैं, जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. यह सरकार की जिम्मेदारी है. अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं... तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. आप युवा पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहते हैं? सरकार को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए... कहीं न कहीं यह सरकार की ओर से करवाया गया कृत्य है..."

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

राणा सांगा पर की गई टिप्पणी को लेकर देशभर में हिंदू संगठन सपा सांसद रामजी लाल सुमन का विरोध कर रहे हैं. उनके बयान से गुस्साए करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा में उनके आवास के बाहर धावा बोल दिया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज भी कर पड़ा. सर्व हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के सदस्यों ने मंगलवार (25 मार्च) को कई जगहों पर सपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की.

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था, "मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन था? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लेकर आया था." उनके इस बयान पर जब विरोध प्रदर्शन बढ़े तो उन्होंने सफाई भी दी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुतबिक उन्होंने कहा, मेरा मकसद किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचना नहीं था. मेरा बयान किसी जाति, वर्ग या धर्म के खिलाफ नहीं था. इस देश की मिट्टी के लिए जिन लोगों ने बलिदान किया है, मैं उन सबको सलाम करता हूं."

ये भी पढ़ें : स्पीकर ओम बिरला ने कराया चुप तो संसद से बाहर आकर राहुल गांधी बोले- जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं देते