भोपाल: लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में चुनाव से पहले राजनीतिक दल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे को तूल देना चाहते हैं. बीजेपी के बड़े नेता राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधा है. इसके बाद मंदिर निर्माण पर सियासी कहासुनी के और तेज होने की संभावना है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का राम मंदिर निर्माण पर बयान ऐसे समय में आया है जब मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी राम मंदिर निर्माण मुद्दे को विवादास्पद बनाना चाहती है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, "ये भी आश्चर्य की बात है कि सरकार कहती है अदालत का फैसला मानेंगे, यूपी के सीएम कहते हैं राम जी की इच्छा होगी तो मंदिर का निर्माण होगा और सरकार के कर्ता-धर्ता कहते हैं कि मंदिर बनवाने के लिए अध्यादेश निकालिए" उन्होंने कहा, "केवल भगवान राम के मंदिर को विवादास्पद बनाना इन लोगों का लक्ष्य है".
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनाव के समय ही राम मंदिर निर्माण की बात सामने आती है. उन्होंने कहा, "भगवान राम का मंदिर बनें इसमें किसी को आपत्ति नहीं है, हम सब चाहते हैं, लेकिन भगवान राम भी नहीं चाहेंगे कि किसी विवादास्पद जगह पर राम का मंदिर बनें".
दिग्विजय के इस बयान के बाद राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर सियासी बयानों के और बढ़ने की उम्मीद है. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पार्टी के तमाम बड़े नेता राम मंदिर निर्माण पर बयान देते रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
डबल मर्डर से दिल्ली में सनसनी, वसंत कुंज में 53 साल की फैशन डिजाइनर और उनके नौकर की हत्या ट्रंप के 'इनकार' के बाद दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति होंगे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि देखें वीडियो-