नई दिल्ली: कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. 5 जुलाई को पेश होने वाले बजट को लेकर कांग्रेस और जेडीएस में मतभेद की खबर है. दरअसल कांग्रेस नेता सिद्धारमैया चाहते हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते फरवरी में जो बजट पेश किया था उसे ही आगे बढ़ाते हुए पूरक बजट पेश किया जाए. वहीं जेडीएस नया बजट पेश करना चाहती है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के ज्यादातर नेता इस मुद्दे पर सिद्धारमैया के साथ नहीं हैं. कांग्रेस के ज्यादातर विधायकों का मामना है कि  नई सरकार को नया बजट पेश करने का हक है.

सिद्धारमैया के वीडियो ने बढ़ाई सरगर्मी इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया गका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. एक स्थानीय टीवी चैनल पर चले इस वीडियो में सिद्धारमैया कर्नाटक सरकार के भविष्य पर कथित तौर पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो में सिद्धारमैया कथित रूप से कहते हैं, ''पांच साल...मुश्किल है...देखिए संसदीय चुनाव के बाद क्या होता है.'' बता दें कि सिद्धारमैया कांग्रेस-जेडीएस समन्वय समिति के अध्यक्ष भी हैं और फिलहाल अपना इलाज करवा रहे हैं. आज कांग्रेस के नौ विधायकों ने दक्षिण कर्नाटक के बेतांगगढी में सिद्धारमैया से मुलाकात की.

सरकार पर कोई खतरा नहीं- एचडी देवगौड़ा मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी के पिता और जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कर्नाटक सरकार पर किसी भी प्रकार के खतरे से इनकार किया है. उन्होंने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुमारस्वामी पांच जुलाई को ही बजट पेश करेंगे, सरकार पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.

दोनों ओर से सफाई का दौर जारी फिलहाल दोनों ओर से सफाई देने का दौर चल रहा है. कांग्रेस के कुछ विधायक मंत्रीमंडल बंटवारे से नाराज बताए जा रहे हैं. ये नाराज विधायक अगर इस मौके का फायदा उठाकर सरकार के खिलाफ चले गये तो कुमारस्वामी की कुर्सी जा भी सकती है, बीजेपी इसी जोड़ तोड़ में जुट भी चुकी है.