गांधीनगर: बागी कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने आज कहा कि उन्होंने गुजरात राज्यसभा चुनाव में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार अहमद पटेल को वोट ना देकर बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोटिंग की है.  वाघेला के साथ ही उनके पांच समर्थकों ने भी कहा कि उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट दिया है.

वाघेला ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, "मैने कांग्रेस के पक्ष में वोट नहीं दिया, क्योंकि अहमद पटेल नहीं जीतने वाले इसलिए वोट बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है. हमने कई बार गुजारिश की विधायकों की शिकायतें सुनी जाएं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी."

वाघेला ने दावा किया, "कांग्रेस जिन 44 विधायकों पर भरोसा कर रही है, उनमें से भी चार-पांच विधायक पार्टी के समर्थन में वोट नहीं देंगे."

आपको बता दें कुछ दिनों पहले ही वाघेला ने कांग्रेस से अपना नाता तोड़ लिया है. कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वजिय सिंह ने ट्विटर के जरिए वाघेला से कहा था कि उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि कांग्रेस ने उनके लिए क्या-क्या किया है. ट्विटर पर दिग्विजय सिंह ने लिखा, ''भूलिए मत कि कांग्रेस ने आपके लिए क्या किया है. आप राजपूत हैं. अहमद भाई की जीत सुनिश्चित कीजिए. वह हमारे दोस्त और समर्थक रहे हैं.'

 

लेकिन वाघेला ने दिग्विजय सिंह की सलाह को दरकिनार कर आज बीजेपी के लिए वोटिंग की और कहा कि जब पटेल की हार होनी है तो उन्हें वोट करने का कोई फायदा नहीं.

पटेल को 176 सदस्यीय सदन में अपनी सीट जीतने के लिए 45 प्राथमिक मतों की जरूरत है. उनके पास इसके लिए एक वोट कम है और उन्हें भरोसा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दो विधायक और जनता दल-युनाईटेड का एक विधायक उनके पक्ष में मतदान करेंगे.

पटेल ने कहा, "मुझे अपनी जीत का पूरा भरोसा है." वाघेला और उनके समर्थकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता."