Dhubri MP Rakibul Hussain attacked in Assam: असम के धुबरी से कांग्रेस के लोकसभा सांसद रकीबुल हुसैन और उनके निजी सुरक्षा अधिकारियों (PSO) पर गुरुवार (20 फरवरी,2025 ) को नगांव जिले के रूपोही हाट में अज्ञात लोगों ने हमला किया. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. हमले के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की कि जिले में रहने के दौरान विपक्षी दल के नेता की सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-Election Commissioner Vivek Joshi: 16 साल हरियाणा और 18 साल केंद्र में सेवा, जानें कौन हैं नए निर्वाचन आयुक्त विवेक जोशी