नई दिल्ली: जीएसटी को लेकर मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. जीएसटी को लेकर हो रही आलोचना के बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बचाव करते हुए अजीब दलील दी है.

धर्मेंद्र प्रधान ने इंदौर में कहा कि नया जूता भी तीन दिन काटता है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "जीएसटी और नोटबंदी को लेकर सिर्फ हवा खड़ी की जा रही है. आप लोग नया जूता भी खरीदते हो तो तीन दिन तक काटता है. चौथे दिन से सही हो जाता है.''

उन्होंने आगे कहा, ''क्या गरीबों के हित के लिए जो लोग टैक्स दे सकते हैं उन्हें टैक्स नहीं देना चाहिए ? क्या गरीबों के लिए हित के लिए टैक्स की दर नहीं बढ़नी चाहिए?''

राहुल गांधी को सद्बुद्धि मिले- प्रधान गुजरात में राहुल गांधी के जीएसटी को लेकर दिए बयान पर धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, "मैं उनकी मानसिकता को लेकर आश्चर्यचकित हूं, भगवान राहुल गांधी को सद्बुद्धि दे."

माफ होगी अगस्त-सितंबर की लेट फीस वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अगस्त-सितंबर महीने का रिटर्न लेट से भरने वालों की लेट फीस माफ होगी. इतना ही नहीं जिन लोगों ने लेट फीस के साथ जीएसटी रिटर्न दाखिल किया है, उसे वापस किया जाएगा.