Dharmendra Pradhan on YouTuber Kamiya Jani Row: देश की मशहूर सोशल मीड‍िया इन्‍फ्लुएंसर और यूट्यूबर कामिया जानी (Kamiya Jani) को लेकर ओडिशा में खड़ा हुआ विवाद फ‍िलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. गोमांस की कथ‍ित समर्थक और इसके बढ़ावा देने वाली यूट्यूबर कामिया जानी के श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करने के दौरान सत्ताधारी बीजू जनता दल (BJD) के नेता वीके पांडियन से बातचीत के वायरल वीड‍ियो पर अब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) की भी प्रत‍िक्र‍िया आयी है.  


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक, 'बीफ' को बढ़ावा देने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार (23 द‍िसंबर) को कहा कि किसी को ऐसे कृत्यों से बचना चाहिए, जो भक्तों की भावनाओं को आहत करते हों. बीजेडी नेता वीके पांडियन से बात करने के वायरल वीडियो पर बीजेपी ने भी कड़ी नाराजगी जताई है और उन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.   


'भगवान जगन्नाथ के भक्‍तों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे' 


मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा, "सनातन धर्म के अनुयायियों और सभी ओडिया लोगों के लिए भगवान श्री जगन्नाथ व‍िशेष महत्व रखते हैं. किसी को भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे भगवान जगन्नाथ के भक्‍तों की भावनाओं को ठेस पहुंचे. उन्‍होंने यह भी कहा कि चाहे जाने-अनजाने, किसी को भी ओड़िया लोगों और हमारे पूज्य देवता के अनुयायियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए."


'ओड‍िशा बीजेपी ने की यूट्यूबर की ग‍िरफ्तारी की मांग' 


बीजेपी की ओडिशा यून‍िट ने शुक्रवार (22 द‍िसंबर) को व्यापक रूप से फॉलो किए जाने वाले ट्रेवल एंड फूड ब्लॉगर की गिरफ्तारी की मांग की है. और सवाल उठाया कि सत्तारूढ़ बीजेडी के एक नेता ने 'बीफ प्रमोटर' को प्रतिष्ठित मंदिर तक पहुंचने में कैसे मदद की. इस कथित प्रमोटर को 12वीं सदी के मंदिर में प्रवेश की अनुमति कैसे दी गई. 


'करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत'


ओडिशा बीजेपी के महासचिव जतिन मोहंती ने कथित तौर पर करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए आईपीसी की धारा 295 के तहत यूट्यूबर की गिरफ्तारी की मांग की है. 


इस पूरे मामले पर खड़ा हुआ ये व‍िवाद 


बीजेपी के मामला उठाने के बाद सामने आया है कि कामिया जानी ने बीजेडी नेता वीके पांडियन के साथ जगन्नाथ मंदिर में महाप्रसाद ग्रहण करने को लेकर एक वीडियो शूट किया था. ओडिशा बीजेपी महासचिव मोहंती के अनुसार पूर्व में कामिया जानी ने बीफ खाते हुए वीडियो पोस्ट किया था. जगन्नाथ मंदिर में गोमांस खाने वालों को एंट्री पूरी तरह प्रत‍िबंध‍ित है. इस के बाद आग्रह किया गया कि एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज किया जाए. अगर उनकी गिरफ्तार नहीं की जाती है, तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में हिजाब बैन हटाने के बयान से पलटे सीएम सिद्धारमैया, बोले- 'अभी नहीं किया...'