धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पुलिस के लिए एक विदेशी युवती आफत बन गई. विदेशी युवती ने पहले देर रात मैक्लोड़गंज मे खूब उत्पात मचाया फिर जब पुलिस द्वारा उसे धर्मशाला अस्पताल लाया गया तो उसने पुलिस के जवानों से भी मारपीट की. साथ ही पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. मामला यहीं तक सीमित नहीं रहा युवती को जब उपचार के लिए अस्पताल के अंदर ले जाया गया तो उसने अस्पताल मे तोड़फोड़ शुरू कर दी और उपचार करवाने से भी इंकार कर दिया.

अभी तक उस विदेशी युवती की कोई भी पहचान नहीं हो पाई है. मिली जानकारी के मुताबिक युवती इजराइल की है और उसके साथ मौजूद युवक स्वीडन का बताया जा रहा है. एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल का कहना है कि युवती ने काफी हंगामा किया है.

अभी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उसने पुलिस के जवानों के साथ भी मारपीट की है. इस मामले में महिला पुलिस का कहना है की वे अपने सहयोगियों के साथ विदेशी युवती को धर्मशाला अस्पताल ला रहे थे इस दौरान उसने काफी मारपीट की.