Desh ka Mood abp न्यूज़ सर्वे: देश पिछले एक साल से कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. इस महामारी की वजह से देश को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. कोरोना के मामले कम हुए तो किसानों ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया, जो अभी भी जारी है. इन मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. इसलिए मौजूदा माहौल में अगर लोकसभा चुनाव हुए तो कौन जीतेगा? ये समझने के लिए ABP न्यूज के लिए सी-वोटर ने देश का मूड जाना है.

सर्वे के मुताबिक, आज की तारीख में अगर चुनाव हुए तो बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को सबसे ज्यादा 58.4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को मात्र 28.1 फीसदी ही वोट मिलेंगे. इतना ही नहीं सर्वे में थर्ड फ्रंट को 13.5 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है.

प्रधानमंत्री पद की पसंद कौन ? (11 जनवरी का डाटा )

नरेंद्र मोदी – 55% राहुल गांधी -11% ममता बनर्जी - 1% अरविंद केजरीवाल - 5% मायावती - 1% प्रियंका गांधी 1% अन्य – 12% कह नहीं सकते - 14%

यानी कोरोना वायरस महामारी, लॉकडाउन, अर्थव्यवस्था में गिरावट और किसान आंदोलन के बीच सर्वे में शामिल जनता ने मोदी सरकार को ही अपनी पहली पसंद के तौर पर चुना है.

 
देश में अभी पीएम मोदी का कोई विकल्प है ? हां -35% नहीं- 50% पता नहीं -15% पीएम के काम से कितने संतुष्ट ? खुश- 71 % नाखुश- 26 % कह नहीं सकते – 3 % सबसे ज्यादा खुश – ओडिशा सबसे ज्यादा नाखुश- पंजाब पीएम मोदी के कामकाज से आप कितने संतुष्ट हैं ? लॉकडाउन 1 – 25 मार्च – 80% लॉकडाउन 2 - 15 अप्रैल – 84% लॉकडाउन 3 - 4 मई – 83% लॉकडाउन 4 - 18 मई - 84% अनलॉक 1 – 1 जून – 82% बिहार रिजल्ट – 10 नवंबर – 72% किसान विरोध – 26 नवंबर – 74% 11 जनवरी - 71%

यह साल 2021 का पहला सर्वे है. ABP न्यूज के लिए C VOTER ने देश का मूड जाना है. इस सर्वे में देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं. सर्वे के सवालों का जवाब पिछले 12 हफ्तों में लिए गए हैं.