Gurmeet Ram Rahim Gets Parole: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक बार फिर से जेल से बाहर आने वाला है. जानकारी के मुताबिक, गुरमीत राम रहीम ने 25 जनवरी को शाह सतनाम सिंह के जन्मदिन में शामिल होने के लिए अर्जी लगाई थी. 25 जनवरी के भंडारे और सत्संग के लिए डेरामुखी ने जेल प्रशासन को आवेदन भेजा था और सिरसा आने की अनुमति मांगी थी, जिसके लिए मंजूरी दे दी गई है.


सिरसा स्थित डेरे में हर वर्ष 25 जनवरी को शाह सतनाम महाराज के जन्मदिन को अवतार दिवस के रूप में भव्य तरीके से मनाया जाता है. इस दिन डेरे में भंडारे के साथ सत्संग भी होता है. राम रहीम इसी कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसे दो महीने में दूसरी बार पैरोल मिल गई है. इस बार उसे 40 दिन की पैरोल दी गई. 


बरनावा आश्रम में रहना होगा


पैरोल की अवधि यूपी के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में कटेगी. इससे पहले प्रदेश सरकार ने राम रहीम को अक्टूबर 2022 में 40 दिन का पैरोल दिया था. यह अवधि भी राम रहीम ने यूपी के बागपत जिले में डेरे के बरनावा स्थित आश्रम में काटी थी. मंडल आयुक्त कार्यालय से इस संबंध में शुक्रवार (20 जनवरी) को आदेश जारी हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, शनिवार (21 जनवरी) को राम रहीम जेल से बाहर आ जाएगा. 


जेल में मिलने पहुंची हनीप्रीत 


इससे पहले गुरुवार (19 जनवरी) को वकील हरीश छाबड़ा के साथ राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी सुनारिया जेल पहुंची और राम रहीम से मुलाकात की. करीब डेढ़ घंटे तक वह वकील के साथ जेल परिसर में रही. रोहतक के संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा ने फोन पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "पैरोल 40 दिनों के लिए प्रदान की गई है. यह नियमानुसार है."


सुनारिया जेल में बंद है राम रहीम


अक्टूबर में मिली पैरोल के दौरान राम रहीम बरनावा आश्रम में ही रुका था. इस दौरान उसने नशे पर तीन गाने भी लॉन्च किए थे. राम रहीम को इससे पहले पिछले साल 2022 में 3 बार पैरोल मिली थी और वह 91 दिन जेल से बाहर रहा था. बता दें कि अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप के मामले में 20 साल की सजा काट रहा राम रहीम अभी हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है.


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों की होगी जांच, IOA ने बनाई सात सदस्यीय कमेटी