नई दिल्ली: वडोदरा के मांजलपुर इलाके में पुलिस ने पुराने नोट के साथ चार लोगो को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुराने वाले 500 रूपये की 14, 758 नोट और 1000 रूपये के 26 हजार 18 नोट पकडे हैं.

पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर इस गैंग को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि नोट की ये पूरी खेप सूरत से आई थी. मुख्य आरोपी मुख्य आरोपी किरीट गांधी है और वो मांजलपुर में ऑटो गैरेज चलाता है.

पुलिस का कहना है कि गैंग पुराने 500 और 1000 रूपये के नोटों को फर्जी तरह से चलाता था. हमें पता चला कि कुछ लोग इस गैंग में शामिल हैं जो कई दिनों से इस काम को अंजाम दे रहे थे. इसके बाद हमने एक हमारे कस्टमर को इन लोगों से फर्जी नोटों को खरीदने के लिए भेजा जिसके बाद मांजलपुर के भतीजी मंदिर के पास गुरूवार को मीटिंग रखी गई.

मीटिंग के बाद किरीट गांधी जो मुख्य आरोपी था वो एक गाड़ी पर आया और हमारे ग्राहक के साथ मोलभाव करने लगा. उसके पीछे तीन और लोग कार में आए जिसके बाद ग्राहक ने हमें इशारा कर दिया.

पीसीबी हरकत में आई और गांधी के साथ दूसरे लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपी की पहचान प्रदीप परमार, राजेंद्र राज और मनोज चौहान के रूप में हुई है. गांधी और चौहान जहां एक गराज चलाते हैं तो वहीं परमार और राज ड्राइवर हैं.

पुलिस ने मामले की छानबीन कर बताया कि हमने सूरत से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसका नाम राजू है. जानकारी के मुताबिक ये लोगों को फर्जी नोट बेच कर मिले हुए पैसे को आपस में बांट लेते थे.