AIMIM सांसद इम्तियाज जलील की मांग, शराब खरीदने वालों का राशन कार्ड रद्द करे सरकार
लॉकडाउन के तीसरे फेज में शर्तों के साथ शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. सरकार के इस फैसले को लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं.

नई दिल्ली: देश में पिछले 2 दिन से शराब की दुकानें खुल गई है जिसके बाद इसे लेकर समाज बंटा हुआ दिखाई दे रहा है. राजनीतिक दल और बड़े नेताओं के विचार भी अलग अलग दिखाई दे रहे हैं. एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने मांग की है कि लॉकडाउन में शराब खरीदने वालों के राशन कार्ड रद्द कर दिए जाने चाहिए. जलील शराब की दुकान खोलने की अनुमति देने को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार का लगातार कड़ा विरोध कर रहते हैं अपनी बात को दोहराते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि शराब की दुकान शुरू करने के बाद क्या होगा उन्होंने जो अनुमान लगाया था आखिरकार वह सच हो गया है.
इम्तियाज जलील ने कहा कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में जिस तरीके से शराब की दुकान को लेकर कई किलोमीटर लंबी लाइनें लग रही हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, ये डरावना है. इम्तियाज ने कहा कि लोग ज्यादा प्रभावित हुए हैं और यही कारण है कि औरंगाबाद में उन्होंने और उनकी पार्टी ने शराब की दुकान नहीं खुलने दी.इम्तियाज जलील का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार अच्छा काम कर रही है, उद्धव ठाकरे दो कदम आगे रहकर काम कर रहे हैं. लेकिन जिस तरीके से यह सब शराब को लेकर शुरू हुआ है अब सब कुछ खराब हो गया है. सरकार के इस फैसले का हम विरोध कर रहे हैं. राजनेताओं का विरोध करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि रेड जोन में जो विधायक और सांसद हैं इस मौत के खेल को क्यों होने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनके पास शराब की दुकानों के बाहर कतार लगाकर शराब खरीदने के पैसे हैं वह खाना भी खरीद सकते हैं, इसलिए सरकार को इनका राशन कार्ड ही रद्द कर देना चाहिए.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य सरकारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही थी और इससे बाहर निकलने के लिए राज्य सरकारें केंद्र पर लगातार दबाव बना रही थीं कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में व्यवसाय और दुकानों की खोलने की अनुमति दी जाए.इसी कड़ी में नियम और शर्तों पर शराब की दुकान को खोलने की भी अनुमति दी गई. इसके बाद देशभर में अजीबोगरीब हालात बन गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई में बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेसी ने शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
EXCLUSIVE: प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, इस सवाल पर हुए नाराज मध्य प्रदेश: सास-ससुर ने करवाई विधवा बहू की शादी, बेटी की तरह घर से किया विदाSource: IOCL






















