नई दिल्लीः शहर में रविवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे और मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ घंटों में हल्की तथा मध्यम स्तर की बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है. इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहे थे, जिससे राजधानी में तापमान में कुछ कमी आई थी, लेकिन उमस से लोगों को अभी भी राहत नहीं मिल पाई.


राजधानी में बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि अगले दो घंटों में दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, रोहतक, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हल्की से मध्यम बारिश होगी. उन्होंने कहा कि राजधानी में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.


शहर के लिए आधिकारिक आंकड़े उपलब्ध कराने वाले सफदरजंग मौसम केंद्र ने शनिवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था.


मानसून में भी हो रही कम बारिश


जुलाई में अब तक, सफदरजंग मौसम केंद्र ने 43.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है जो सामान्य 56.5 मिलीमीटर से 23 प्रतिशत कम है. मानसून का मौसम शुरू होने के बाद से शहर में 79.4 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 35 प्रतिशत कम है. सामान्य तौर पर 112.1 मिमी वर्षा दर्ज की जाती है.


दिल्ली में मॉनसून 25 जून को पहुंचा था, लेकिन अभी तक राजधानी की जनता को ये अपने पूरे रूप में नहीं दिख पाया है. राष्ट्रीय राजधानी में इस मानसून में सामान्य वर्षा का अनुमान है.


ये भी पढ़ें

Weather Updates: उत्तर बंगाल में भारी बारिश से आयी बाढ़, हिमाचल प्रदेश में बादलों के बरसने की चेतावनी

असमः होम-आइसोलेशन के लिए सरकार ने तय की शर्तें, मरीजों को देना होगा एफिडेविट