नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा पर चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. चिराग पासवान ने कहा है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व को कपिल मिश्रा पर तुरन्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा का बयान आया उससे सामाजिक समरसता बिगड़ती है.

उन्होंने कहा,'' मैं इस बात को लगातार कह रहा हूं कि दिल्ली चुनाव हारने की वजह भी ऐसे नेताओं के बयान रहे. कल जिस तरीके से कपिल मिश्रा पुलिस की मौजूदगी में पुलिस को ही धमकी दे कर गए. उन्होंने कहा ट्रंप के जाने के बाद हम पुलिस की भी नहीं सुनेंगे. इस तरह के भड़काऊ भयान जनता में न सिर्फ आक्रोश पैदा करते हैं बल्कि उनको उकसाने का भी काम करते हैं. हमने हमेशा देखा कि जब भी इस तरह के बयान आए हैं दिल्ली में अप्रिय घटना घटी है.''

उन्होंने आगे कहा,'' इससे पहले अनुराग ठाकुर ने कहा गोली मारो तो इस तरह की घटना हुई. इसलिए मैं शिर्ष नेतृत्व से आग्रह करूंगा कि इस तरह के बयान को रोकें''

बता दें कि चिराग पासवान से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन व्यक्ति है. गंभीर ने कहा कि जिसने भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इस दौरान वह हिंसा करने वाले लोगों पर भी भड़के.

गौतम गंभीर ने कहा, ''कपिल मिश्रा हों या किसी भी पार्टी के नेता हों, अगर आप उकसावे के लिए भाषण देंगे तो यह अस्वीकार्य है. कोई हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मैं यह कभी बर्दास्त नहीं करूंगा कि लोगों को उकसाने के लिए भाषण दिए जाएं. यहा कोई अपना-पराया नहीं है, आप किसे उकसा रहे हैं. अभी संतुलित तरीके से स्थिति को संभालना चाहिए.''

दिल्ली हिंसा: पुलिस ने किया अनाउंसमेंट, कहा- उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश हैं