नई दिल्ली: खुफिया ब्यूरो (आईबी) का एक कर्मचारी दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाके चांद बाग में बुधवार को मृत पाया गया. शव को नाले से बरामद किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अंकित शर्मा चांद बाग इलाके में रहते थे और शायद पथराव में उनकी जान गई. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है.

इससे पहले 26 साल के अंकित शर्मा की मिसिंग की रिपोर्ट आई थी. उनके परिजनों का कहना था कि दंगे हो रहे थे, वह घर आया. कल शाम 5:30 से पता नहीं कहां गया. उनका कहना है दंगाई उसे घसीट कर ले गए थे, अब पता नहीं चल रहा. दिल्ली हाई कोर्ट ने हिंसा में आईबी अधिकारी की मौत को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही अदालत ने राज्य और केंद्र सरकार के उच्चतम अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से पीड़ितों और उनके परिवारों से मिलने के लिए भी कहा.

सोमवार रात के बाद आगजनी, तनाव की घटनाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी सुलगती रही. मंगलवार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के चांदबाग, भजनपुरा, गोकलपुरी, मौजपुर, कर्दमपुरी और जाफराबाद जैसे कई इलाकों में दो समूहों के लोगों के बीच संघर्ष तेज होता दिखा जिनके पास पेट्रोल बम भी थे और आगजनी की. कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. जीटीबी अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार घायलों की संख्या अब 189 हो गई है.

कोर्ट में चलाया गया कपिल मिश्रा का वीडियो, हाई कोर्ट ने FIR दर्ज करने को लेकर सॉलिसिटर जनरल से कही ये बात