दिल्ली में पिछले कई हफ्तों से चल रहे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पूरे देश के साथ साथ दिल्लीवासियों ने कोविड की घातक मार पिछले कुछ महीनों में झेली है, जिसके बाद राजधानी को लॉक कर दिया गया था, लेकिन अब कोविड मरीजों के आंकड़े कम होने पर फिर से दिल्ली अनलॉक की तरफ बढ़ रही है. यहां सोमवार से कई गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं हैं.
इसी विषय पर जानकारी देते हुए सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 'कोरोना वायरस से पूरी तरह बचाव के लिए सभी सावधानियां बरतें-मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंस रखें और हाथ धोते रहें, इसमें जरा भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए, हमें दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ-साथ कोविड 19 के प्रसार पर भी अंकुश लगाने की जरूरत है'. वहीं सीएम केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की थी कि शहर में भयानक कोविड की लहर के प्रकोप के कम होने पर अब दिल्ली में आवश्यक चीजों को फिर से खोला जाएगा.
अनलॉक के नियमों का पालन जरूरी
जानकारी के मुताबिक पिछले सात हफ्तों से बंद चल रहे शॉपिंग मॉल और रेस्तरां एक बार फिर से खुल रहे हैं, लेकिन इस दौरान अनलॉक के नियमों का पालन करना जरूरी होगा. ये शॉपिंग मॉल और रेस्तरां एक निश्चित समय और नियमों को ध्यान में रखते हुए खोले जाएंगे. साथ ही इस बीच मास्क लगाए रखना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है.
अनलॉक हुई दिल्ली मेट्रो
अनलॉक पर अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो ने भी अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं. हालांकि अलग-अलग लाइनों पर लगभग पांच से 15 मिनट के बाद ही ट्रेन आएगी. वहीं सरकार ने अभी सिर्फ आधी ट्रेनों को सेवा में शामिल किया है.
इसे भी पढ़ेंः