1. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि 31 मई से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. डीडीएमए की बैठक में दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई, जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि पहले चरण में प्रोडक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट समेत कंस्ट्रक्शन साइट को काम करने की इजाजत दी जाएगी. https://bit.ly/3oXnhUi



2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात यास से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल का हवाई दौरा किया. बंगाल में यास से नुकसान की समीक्षा को लेकर बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल के मुख्यसचिव एक ही परिसर में होने के बावजूद करीब 30 मिनट की देरी से पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कहा कि अन्य बैठक सूचीबद्ध है. फिर ममता वहां से चलीं गईं. https://bit.ly/3c1SekX



3. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना संकट को लेकर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये दूसरी लहर प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है, प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की उसी के कारण दूसरी लहर है. साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन की रफ्तार को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला. https://bit.ly/3vvvgdD



4. नारदा स्टिंग टेप मामले पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने टीएमसी के चारों नेताओं को अंतरिम जमानत दे दी. नेताओं को दो-दो लाख रुपये के निजी बांड पर जमानत दी गई है. कोर्ट ने ज़मानत के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं, जिनमें जांच में एजेंसी का सहयोग करना और नारदा मामले पर लंबित मुकदमे पर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करना शामिल है. https://bit.ly/34neRfE



5. एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने कोरोना से जुड़े कई अहम सवालों को लेकर एक बड़ा सर्वे किया है. इसमें कोरोना काल में सरकार के काम काज से लेकर इस दौरान कई राज्यों में हुए चुनाव तक से जुड़े सवाल जनता से पूछे गए हैं. क्या है जनता के मन में? किससे है कैसी नाराज़गी. पढ़ें सर्वे के नतीजे https://bit.ly/3hWM7lS



C Voter Survey: कोरोना की दूसरी लहर के बीच पीएम मोदी का चुनाव प्रचार करना कितना सही? जानें क्या है लोगों की राय https://bit.ly/3vuRAEx




अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.