नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है जो डॉलर दिखाकर लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल दिल्ली के रहने वाले एक टैक्सी ड्राइवर प्रमोद कुमार शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 21 दिसंबर को वो अपनी कार में सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत की पार्किंग में मौजूद थे. तभी एक लड़का उनके पास आया और अपना परिचय रवि के रूप में दिया. उस लड़के ने उसे डॉलर के 20 नोट दिखाए और कहा कि उसके पास 1100 डॉलर है और वो इन डॉलर को बेचना चाहता है क्योंकि उसे अपनी बहन की शादी करनी है. उस लड़के ने कहा कि सभी डॉलर 3 लाख रुपये में दे देगा. अगर ये डॉलर चाहिए तो इस नंबर पर फोन कर लेना.

शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार शर्मा इस बात से बिल्कुल अनजान थे कि जो शख्स उससे बात कर रहा है वो एक बहुत बड़ा ठग है. 22 दिसंबर को प्रमोद कुमार शर्मा अपने भाई विनोद शर्मा के साथ डॉलर बदलने के लिए 3 लाख रुपये लेकर दिल्ली के सरिता विहार इलाके में पहुंचे. रवि करीब 2:30 बजे अपने दो साथियों के साथ वहां पर आया और उसने एक पॉलीबैग प्रमोद कुमार शर्मा को दिया और कहा की डॉलर इसी बैग में है. रवि ने प्रमोद को ये भी कहा कि इस बैक को अभी मत खोलना क्योंकि यहां पर पुलिस का खतरा ज्यादा है. इसके बाद रवि प्रमोद से 3 लाख लेकर अपने साथियों के साथ निकल गया.

बैग से डॉलर की बजाय निकली अखबारों की कटिंग

जब शिकायतकर्ता प्रमोद ने बैग को थोड़ी दूर ले जाकर खोला तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो चुकी है क्योंकि पॉलीबैग में डॉलर की बजाय कुछ अखबारों की कटिंग थी. इसके बाद वो वापस उस जगह पर गया जहां पर उसे रवि मिला था, लेकिन वहां पर कोई नहीं था उसने रवि के नंबर पर फोन किया लेकिन उसका फोन भी नहीं लग रहा था. इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस को मिली थी टिप

पुलिस ने इलाके की तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया इसके अलावा जो फोन नंबर था उसकी भी सीडीआर निकाली गई. बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि दो लोग जिन्होंने प्रमोद शर्मा के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था वह जसोला विहार के पास कहीं आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर दोनों को पकड़ लिया. इनका नाम रुबेल और यश खान था.

पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कुबूल किया और यह भी बताया कि इस गैंग में दो लोग और शामिल हैं बिलोन और रवि. गैंग का मास्टरमाइंड बिलोन नाम का शख्स है. बिलोन ही डॉलर लेकर आता है और फिर चारों मिलकर लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं. जब पुलिस ने बिलोन के कमरे पर छापा मारा तो वहां से पुलिस को 16 मोबाइल फ़ोन बरामद हुए. अब पुलिस बिलोन और रवि की तलाश कर रही है. और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले यह लोग कितने और लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.

मुंबई: ढाई साल से एक शव को है अंतिम संस्कार का इंतजार, परिवार वालों की है ये जिद

महाराष्ट्र: महाविकास अघाड़ी सरकार में संग्राम, औरंगाबाद को लिखा गया संभाजीनगर तो बिफर उठी कांग्रेस