नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के नये ओपीडी भवन में गुरूवार को आग लग गयी जिसमें दो रेजीडेंट डॉक्टर और एक नर्सिंग अधिकारी झुलस गये. अस्पताल प्रशासन ने घटना की जांच के लिए समिति बनाई है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र शर्मा को जमा की गयी प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार नये ओपीडी भवन के चौथे तल पर नेत्र रोग विभाग के ऑपरेशन थियेटर में आग लग गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, ''दोपहर करीब 12 बजे एक सामान्य नेत्र सर्जरी के दौरान स्प्रिट के फाहे ने दुर्घटनावश आग पकड़ ली. रोगी को कोई नुकसान नहीं हुआ और उनका ऑपरेशन संतोषजनक तरीके से पूरा हो गया, वहीं झुलस गये स्टाफ सदस्यों को तत्काल बर्न्स कैजुअलिटी में ले जाया गया."

तीन लोग घायल हो गये जिनमें एक महिला पीजी रेजीडेंट डॉक्टर (26), वरिष्ठ रेजीडेंट डॉक्टर (30) और एक नर्सिंग अधिकारी (33) हैं. डॉ शर्मा के अनुसार महिला डॉक्टर पांच प्रतिशत झुलस गयीं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ रेजीडेंट डॉक्टर 10 प्रतिशत जबकि नर्सिंग अधिकारी 30 प्रतिशत झुलस गये.