नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 1300 ज़िंदा कारतूसों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया  है. ये दोनों ही युवक दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को कारतूस की सप्लाई किया करते थे. ये 1300 से ज्यादा कारतूस दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग गैंग्स को सप्लाई होने थे, लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रेड कर दो लोगों को तबाही के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वज़ीराबाद इलाके से पहले महिपाल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान महिपाल के पास से 360 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. महिपाल से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने अलीगढ़ से संदीप को गिरफ्तार किया और संदीप के पास से 950 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. दरअसल, संदीप के भाई की अलीगढ़ में यादव गन शॉप है. संदीप अपने भाई की गन शॉप से कारतूस लेता था और महिलपाल की मदद से कारतूस को दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को 400 से 500 रुपये में बेचा करता था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की माने तो संदीप और महिपाल पिछले एकमहीने में दिल्ली-एनसीआर में 2000 से भी ज्यादा कारतूस को बदमाशों तक पहुंचा चुके हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब इस मामले की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली एनसीआर के उन बदमाशों की भी पहचान कर ली है, जो भारी मात्रा में कारतूस खरीदा करते थे. ऐसे में कुछ और लोग स्पेशल सेल की गिरफ्त में हो सकते हैं.