कांग्रेस और केजरीवाल का जॉइंट वेंचर है शाहीनबाग , जिसका प्रयोग वो सत्ता पाने के लिए कर रहे हैं- अनिल विज
उत्कर्ष कुमार सिंह | 05 Feb 2020 10:18 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सभा के दौरान कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की हवा चल रही है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की.
नई दिल्ली: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने करोलबाग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र चैंदलिया के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. सभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. अनिल विज ने शाहीनबाग के धरने पर जोरदार प्रहार किया और कहा कि देश का विभाजन कराने वाली शक्तियां अभी भी देश में रह गई हैं और इसका नजारा शाहीनबाग में देख सकते हैं. अनिल विज ने कहा कि शाहीनबाग कांग्रेस और केजरीवाल का जाइंट वेंचर हैं, जिसका प्रयोग ये सत्ता पाने के लिए कर रहे हैं, लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अब यह संभव नहीं है, क्योंकि दिल्ली की जनता अब ऐसा होने नहीं देगी. अनिल विज ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग कभी जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाती है तो जामिया में दंगा कराती है और ये ताकते किसी विदेश से नहीं आई हैं, बल्कि यह पल रहे हैं. अनिल विज ने दिल्ली के बिजली पानी को भी मुद्दा बनाया और कहा कि केजरीवाल जो वादे किए थे उसमें फेल रहे हैं और साफ पानी पिलाने को कहा था, लेकिन जहरीला पानी पिला रहे हैं. 1370 किमी यमुना में से वजीराबाद से ओखला के बीच का 22 किलोमीटर हिस्सा जो दिल्ली से बहता है नदी की कुल लंबाई का 2 प्रतिशत से भी कम है, लेकिल उसमें 76 प्रतिशत प्रदूषण है. समझ नहीं आ रहा है केजरीवाल किस विकास के दावे कर रहे हैं अनिल विज ने कहा कि इनके विकास के दावे तो तब ही सही होते जब 500 स्कूल बनते, 50 कॉलेज बनते, 5 हजार बसें चलाई जाती. ये सब कुछ नहीं हुआ, केजरीवाल खाली हवाई दावे कर रहे हैं जबकि हकीकत पूरी दिल्ली देख रही है और 8 फरवरी को इनका हारना तय है, क्योंकि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की हवा चल रही है. दिल्ली चुनाव: AAP पार्षद रिंकू माथुर, प्रजापति समाज की अध्यक्ष आरती प्रजापति ने थामा बीजेपी का दामन अरविंद केजरीवाल ने बिहार के लोगों को अपमानित किया है, सबक सिखाएगी जनता - सुशील कुमार मोदी