नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 94 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, जबकि इतने ही वक्त में 7 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आज दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 0.13 फीसदी हो गई.


इससे पहले शनिवार को दिल्ली में 86 मामले सामने आए थे और पांच लोगों की मौत हुई थी. बीते रोज़ दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.11 पर थी. बीते रोज़ 24 घंटों के दौरान 106 लोग कोरोना से ठीक हुए थे.


दिल्ली में इन नए मामलों के साथ अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों की कुल तादाद 14 लाख 34 हज़ार 554 हो गई है, जबकि 24 घंटों में 111 लोगों के ठीक होने के बाद अब कुल ठीक होने वालों की संख्या 14 लाख 8 हज़ार 567 तक जा पहुंची है.


शहर में अब कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 24,995 हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब दिल्ली में कोरोना के सिर्फ 992 एक्टिव केस हैं यानी इतने मरीज़ अभी कोरोना से संक्रमित हैं.


पिछले 24 घंटों में कितने टेस्ट हुए


राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 75,133 लोगों के कोरोना सैंपल्स की जांच की गई है. इनमें 52,856 आरटी पीसीआर टेस्ट, जबकि 22,227 लोगों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया है. दिल्ली में अब मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर आ गई है.  


अनलॉक 6 में हुआ ये एलान


अनलॉक पार्ट 6 के तहत दिल्ली में सोमवार से स्टेडियम/स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स खुल सकेंगे लेकिन बिना दर्शकों के. इससे पहले दिल्ली में स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने की इजाजत थी लेकिन सिर्फ उन लोगों की ट्रेनिंग के लिए जो किसी राष्ट्रीय या अंतरार्ष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं और राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करने के लिए. अब स्टेडियम या स्पोर्ट्स कंपलेक्स सामान्य तौर पर खुल सकेंगे लेकिन वहां दर्शक नहीं होने चाहिए.