Delhi Covid 19 Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 673 नए मामले आए तथा चार और लोगों की मौत हो गई. वहीं, संक्रमण दर 2.77 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई, जो पिछले दो महीने में किसी एक दिन मौत के सबसे ज्यादा मामले हैं.


दिल्ली में सात मार्च को तीन लोगों और चार मार्च को चार लोगों की मौत हो गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 899 नए मामले आए और संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी. बृहस्पतिवार को 1032 नए मामले आए थे. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 18,99,745 और मृतक संख्या 26,192 हो गई है.


एक दिन पहले कुल 24,317 नमूनों की जांच की गई. बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में शनिवार को आइसोलेशन में 3122 मरीज समेत कुल 3936 एक्टिव मरीज हैं. दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए 9581 बिस्तर हैं, जिनमें से 154 पर मरीज हैं. निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 1706 है.







वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 248 नए मामले आए और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत का एकमात्र मामला मुंबई से आया. नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 78,80,585 और मृतक संख्या 1,47,854 हो गई है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में 263 मामले आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटे के दौरान 263 मरीज ठीक हो गए. राज्य में अब तक 77,31,292 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. फिलहाल 1439 एक्टिव मरीज हैं.


ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी परिसर को लेकर मुस्लिम पक्ष ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, शनिवार को शुरू होगा सर्वे