Delhi Covid-19 Cases: देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर नीचे की तरफ आते नजर आ रहे हैं, जो लोगों के लिए एक बड़ी राहत की बात है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का ग्राफ नीचे गिरता दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है. अब 11 मई के आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में राजधानी में कुल 970 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं एक मरीज की मौत हुई है. 


पॉजिटिविटी रेट में भी कमी
दिल्ली में केस कम होने के साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखी जा रही है. अब दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 3.34 फीसदी तक पहुंच चुका है. जो कुछ दिन पहले तक करीब 7 फीसदी तक पहुंच चुका था. दिल्ली में अब कुल एक्टिव केस 5202 हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1238 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. कंटेनमेंट जोन भी घटकर 1882 रह ग‌ए हैं. 


राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो इसका आंकड़ा 18,97,141 तक पहुंच चुका है. वहीं अब तक 26,184 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे थे, जिसे देखते हुए मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया गया. साथ ही उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना भी वसूला जा रहा है. 


पिछले दो दिनों में आए कितने केस?
इससे पहले मंगलवार 10 मई को दिल्ली में 1118 कोरोना मामले सामने आए थे. वहीं एक मरीज की मौत भी हुई थी. एक दिन पहले पॉजिटिविटी रेट 4.38 फीसदी था. हालांकि 9 मई को दिल्ली में काफी कम कोरोना मामले दर्ज किए गए थे. इस दिन कोरोना मामलों की संख्या कम होकर 799 हो गई थी. लेकिन मौत का आंकड़ा काफी बढ़ा था. 9 मई को दिल्ली में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई थी. 


Bandipora Encounter: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी


Sedition Law: राजद्रोह कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर क्या बोले राहुल गांधी? जानें