Covid Cases Update Delhi-Maharashtra: महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,883 नए मामले आए, जिनमें से 2054 संक्रमित राजधानी मुंबई (Mumbai) के हैं. वहीं 24 घंटे के दौरान दो संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में एक दिन पहले कोविड-19 (Maharashtra Covid 19 Cases) के 4,165 नए मामले आए थे और वायरस की वजह से तीन मरीजों की जान गई थी. अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही महाराष्ट्र में अबतक संक्रमण के आए कुल मामलों की संख्या 79,31,745 हो गई है, जिनमें से 1,47,885 मरीजों की जान जा चुकी है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण से दर्ज दोनों मौतें मुंबई में हुई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 से इस समय मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत, जबकि ठीक होने की दर 97.85 प्रतिशत है.


वहीं दिल्ली में 7.71 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 1,534 नए मामले आए हैं. इस दौरान तीन और मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस 5 हजार के पार पहुंच गए हैं. राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 7.71% हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19889 टेस्ट किए गए और 1255 मरीज ठीक हुए. राजधानी में इस वक्त 5119 एक्टिव मरीज हैं.


ये भी पढ़ें- Exclusive: 'एक दिन में नहीं बनी योजना, 2 साल से चल रही थी कोशिश', लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने Agnipath पर कही बड़ी बात


गुजरात में 234 नए मामले
वहीं गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 234 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,27,399 हो गयी है.  इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,946 पर ही स्थिर रही. अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 159 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए. गुजरात में अब तक कुल 12,15,192 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,261 हो गयी है. 


ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme: 'पीएम मोदी को 'माफीवीर' बनना होगा, अग्निपथ योजना वापस लेनी पड़ेगी,' राहुल गांधी का केंद्र पर हमला