दिल्ली का ऐतिहासिक अमृत उद्यान इस समय अपनी खूबसूरती और हरियाली से पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित यह गार्डन फिलहाल आम जनता के लिए खुला है, लेकिन सिर्फ 14 सितंबर तक. इसके बाद यह अगले सीजन तक बंद हो जाएगा. ऐसे में अमृत उद्यान के रंग-बिरंगे और खूबसूरत फूलों की खूबसूरती का लुत्फ उठाने का यह आखिरी मौका है, जिसमें अब महज चंद दिन ही शेष रह गए हैं.

Continues below advertisement

बता दें कि, हर साल सीमित समय के लिए खोला जाने वाला यह उद्यान रंग-बिरंगे फूलों, हरे-भरे लॉन और खूबसूरत फाउंटेन की वजह से खास पहचान रखता है. यहां आने वाले लोग न सिर्फ घूमने का आनंद लेते हैं, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाकर यादगार पल भी संजोते हैं. 

ताजगी और सुकून का अनुभव

Continues below advertisement

इसके बंद होने का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही पर्यटकों की संख्या भी इन दिनों बढ़ती जा रही है. यहां सुबह से लेकर शाम तक लोग टहलते, तस्वीरें खींचते और सुकून का एहसास करते दिखाई देते हैं. राजधानी की भाग-दौड़ से दूर यह जगह लोगों को ताजगी और सुकून का अनुभव कराती है.

टाइमिंग और सुविधा

बात करें यहां कि अमृत उद्यान रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है. हालांकि, यहां की आखिरी एंट्री शाम 5:15 बजे तक ही होती है. पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट है. इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए मेट्रो से राष्ट्रपति भवन तक फ्री शटल वैन सेवा भी उपलब्ध है. 

यहां एंट्री फ्री है, लेकिन इसके लिए राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर या फिर राष्ट्रपति भवन के गेट नम्बर 35 पर लगे कियॉस्क मशीन से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. पर्यटकों को उद्यान में इसी गेट से एंट्री दी जाएगी.

इस तारीख से 1 साल के लिए बंद होगा उद्यान

बताते चलें कि बीते 14 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस अमृत उद्यान का उद्घाटन किया था और 16 अगस्त को लगभग महीने भर के लिए इसे पर्यटकों के लिए खोला गया था. अगर आप अब तक यहां नहीं पहुंचे हैं तो यह सही समय है. 14 सितंबर के बाद यह गार्डन अगले साल तक जनता के लिए बंद हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर CRPF का खरगे को लेटर, कहा- बिना बताए 6 बार विदेश दौरों पर निकले