नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस लोगों के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के लिये हाल ही में विकसित मोबाइल एप 'वन टच अवे' का सहारा लेगी. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने तकनीकी इस्तेमाल को लेकर एलजी अनिल बैजल के साथ समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी.
बैठक में मौजूद पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने बैजल को बताया कि पुलिस महकमे में तकनीक की मदद से जनता के बीच पहुंच बढ़ाने में फिलहाल तीन मोबाइल एप के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसमें संपत्ति और गाड़ियों सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी के मामले तुरंत पुलिस तक पहुंचाने के लिए वन टच अवे मोबाइल एप को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया है. मुसीबत में फंसे बुजुर्ग भी इस ऐप की मदद से पुलिस को तत्काल बुला सकते हैं.
पटनायक ने बताया कि महिलाओं की मदद के लिए पिछले साल लॉन्च किये गए 'हिम्मत एप' और 'वन टच अवे एप' को एक साझा प्लेटफॉर्म पर समायोजित कर दिया गया है. इससे पुलिस को शिकायतों पर कार्रवाई की निगरानी करना आसान हो गया है.
इसके साथ ही सड़क और यातायात से जुड़ी शिकायतों के लिए ट्रैफिक पुलिस के मोबाइल एप का इस्तेमाल पिछले कुछ समय में बढ़ा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक 7400 लोग इस एप को अपने मोबाइल एप में डाउनलोड कर चुके हैं.