Special Cell Interrogated ISIS terrorists: भारत के खिलाफ ऑपरेशन को लीड कर रहा था गजवा लीडर अशरार, जानें कहां से खरीदे हथियार
Special Cell Interrogated ISIS terrorists: आफताब और सुफियान के पास से दिल्ली पुलिस ने 3 पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं. इन सभी आतंकियों से अभी पूछताछ जारी है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन के जरिए देश के कई राज्यों से गिरफ्तार किए गए 5 संदिग्ध ISIS आतंकियों के मामले में अब हैरान कर देने करने वाले खुलासे हुए हैं. पाक हैंडलर द्वारा निर्देशित इन ISIS मोड्यूल के संदिग्ध आतंकियों का अब मेवात कनेक्शन सामने आया है.
स्पेशल सेल की आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि 2 संदिग्ध आतंकियों ने मेवात से हथियार खरीदे और दिल्ली के निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से मुंबई जाने की तैयारी में थे. उसी दौरान टेक्निकल सर्विलांस और खुफिया मदद से इन दोनों को धर दबोचा गया. पकड़े गए दोनों आतंकी आफताब और सुफियान मुंबई के रहने वाले हैं, जिन्हें निज़ामुद्दीन से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया.
आफताब और सुफियान के पास से हथियार बरामद
आफताब और सुफियान के पास से दिल्ली पुलिस ने 3 पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का कहना है कि ये मॉड्यूल देशभर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की बड़ी तैयारी कर रहा था. इन सभी आतंकियों से अभी पूछताछ जारी है और ये स्पेशल सेल की रिमांड पर हैं.
5 संदिग्ध ISIS आतंकियों की हुई है गिरफ्तारी
स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये पाकिस्तान हैंडलर बेस्ड पेन इंडिया टेरर मॉडल था. दिल्ली से 2, झारखंड से 1 और तेलंगाना और मध्य प्रदेश से 1-1 आतंकी को गिरफ्तार किया गया.
डायरेक्ट पाक हैंडलर के टच में था अशरार दानिश
उन्होंने बताया कि भारत में अशरार दानिश, जिसकी गिरफ्तारी रांची से की गई, वो भारत में खिलाफत ऑपरेशन को लीड कर रहा था. ये सभी आतंकी उसे सीईओ कहते थे और उसकी आईडी गजवा लीडर थी. दानिश सेंट्रल लीडर था, जो डायरेक्ट पाक हैंडलर के टच में था और उसे वहीं से सारे टास्क मिल रहे थे.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















